तजा खबर

जान बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया आम लोगों से गुहार

औरंगाबाद अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अंजनी कुमार उम्र 32 वर्ष पिता रामनाथ सिंह गांव बरौली थाना जम्होर औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं| यह व्यक्ति बहुत ही व्यवहारिक, मृदुल भाषी और शांत स्वभाव के हैं| यह हमेशा सामाजिक कार्य में और दूसरों की मदद करने में

सबसे आगे रहते हैं, कोरोना के समय में इन्होंने बिना अपने बारे में सोचे हुए बहुत से गरीब परिवार की मदद की इस दौरान उन्हें दो बार कोरोना भी हुआ|इतनी कम उम्र में इन्होंने अपने गांव के सारे मंदिर और पूजा कार्यक्रम की जिम्मेदारियां ले रखी थी और जिसे इन्होंने अच्छे ढंग से

निर्वहन भी किया| अभी ये केनरा बैंक के लिए DSA का काम करते थे और उसमें भी इन्होंने अच्छा काम किया| आज हमारे बीच के रहने वाले इस भाई को हम लोगों की जरूरत है क्योंकि नर्वस सिस्टम ब्रेकडाउन (NERVOUS SYSTEM BREAKDOWN)जिसके कारण इनके न्यूरॉन्स (NEURONS) टूट रहे हैं, और उसके कारण यह पिछले 6 दिन से सर गंगा राम हॉस्पिटल ( SIR GANGA RAM HOSPITAL , DELHI) के आईसीयू में एडमिट है| डॉक्टर का कहना है कि अभी लंबा टाइम लगेगा क्योंकि अभी यह पूरी तरह से अनकॉन्शियस है|
इसलिए आप सबको से यह आग्रह है कि जितना फाइनेंशियल हेल्प हो सके उतना सपोर्ट करें|