केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
माननीय ,
राजेश कुमार, विधायक कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से आलोक कुमार …संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात……… का तारांकित बिंदुओं पर अहम सवाल।
महोदय
क्या कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों , समाजिक कार्यकर्ता व आम जनता को भयादोहन तथा एक्ट की आड़ में सरकारी राशि गब़न के उद्देश्यों से एससी-एसटी का दुरूपयोग,
02) सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की मध्य में निर्वात गति से जारी गब़न व घोटाले तथा अनैतिक कार्यों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पत्रकार पर लगातार एससी एसटी एक्ट के मुकदमा, मुकदमे की आड़ में जानलेवा हमला ,
03) .परता पंचायत में जनता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर ग्राम सभा आयोजित करने व दलितों तथा गरीबों व पिछड़े वर्ग के विकास के लिए आवंटित राशि का गबन तथा लूट में शामिल अधिकारियों , फर्जी हस्ताक्षर के सही बताकर जिलाधिकारी को गलत जांच रिपोर्ट सौंपने वाले संबंधित अधिकारी एवं बीडीओ
इत्यादि ज्वलंत मुद्दों एवं तारांकित बिन्दूओ पर माननीय विधायक महोदय द्वारा विधानसभा में सवाल उठाया जायेगा। यदि हां तो कब तक और नहीं तो क्यों?
भवदीय
आलोक कुमार
ग्राम+ पोस्ट -परता
थाना – अम्बा, जिला – औरंगाबाद (बिहार)
मोबाइल नंबर -7858996975