केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया है। इस पर अखिलेश यादव ने X पर लिखा- 30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ व ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए। इसी दिन चंडीगढ़ में
BJP ने मेयर चुनाव में धांधली की थी। BJP बताए- मणिपुर में नारी के मान-अपमान हत्या दिवस, हाथरस की बेटी हत्या दिवस, लखीमपुर में किसान हत्या दिवस जैसे अनेक काले दिनों के लिए कौन सी तिथि चुनी जाए?