तजा खबर

भारी मात्रा में गंजा के साथ तस्कर गिरफतार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में 6 जुलाई को अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के सहयोग से थाना के सामने एन०एच० 19 पर आने जाने वाले छोटे एवं बड़े वाहनों को रुकवाकर चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में

पुलिस पदाधिकारी बल के सहयोग से एक चेतक बस, जिसका निबंधन सं0-JH22E-6711, जो टाटानगर से भोजपुर जाती है, को रुकवाकर चेक करने के लिए बस में प्रवेश किये तो उन्हें देखकर बस से तीन व्यक्ति घबड़ाकर बस से उतरने की कोशिश करने लगे, जिस पुलिस पदाधिकारी द्वारा बल के सहयोग से उन्हें रोक कर पुछताछ किया गया तो वह अपना नाम 1. राजेश भगत पे० स्व० विजय भगत सा० सुकहारा डिहरी, वाना नासरीगंज 2. शैलेन्द्र सिंह पे० स्व० श्यामजीत सिंह सा० करू, थाना करहगर एवं 3. विनोद तिवारी पे० स्व० हरिहर तिवारी सा० धर्मागढ़ पड़ासी थाना काराकाट सभी जिला रोहतास बताये। फिर बस के खलासी से बस का डिक्की खोलवाकर उसमें रखे बैग के बारे में पुछने पर खलासी द्वारा बताया गया कि तीन बैग पकडायें व्यक्तियों का है। फिर पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर उन्होंने बताये कि बैग में गंजा है। जिसको बेचने के लिए हमलोग डिहरी ले जा रहे थे। फिर एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा 50 में वर्णित प्रावधानों के तहत पकडायें तीनों व्यक्तियों के समक्ष बैग का विधिवत् तालाशी लिया गया तो 1. एक काला रंग का बैग में पलास्टिक से बंधा हुआ 04 पैकेट गंजा 2. एक आसमानी रंग के बैग में 04 पैकेट गाँजा एवं 3. एक उजला रंग का झोला में 04 पैकेट गाँजा कुल 12 (बाहर) पैकेट गाँजा बरामद किया गया, प्रत्येक पैकेट 01 किलोग्राम का पाया गया। तालाशी के क्रम में राजेश भगत के पॉकेट से ओप्पो कंपनी का एक मोबाईल, शैलेन्द्र सिंह के पैंट के दायें पॉकेट से नोकिया का कीपैड एवं विनोद तिवारी के पैंट के बायें पॉकेट से नोकिया का कीपैड मोबाईल जप्त किया गया और उक्त तीनों 1. राजेश भगत पे० स्व० विजय भगत सा० सुकहारा डिहरी, थाना नासरीगंज 2. शैलेन्द्र सिंह पे० स्व० श्यामजीत सिंह सा० करू, याना करहगर एवं 3. विनोद तिवारी पे० स्व० हरिहर तिवारी सा० धर्मागढ़ पड़ासी थाना काराकाट सभी जिला रोहतास को विधिवत् गिरफ्तारी किया गया। तत्पश्चात् उक्त तीनों के विरूद्ध एन०डी०पी०एस० की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।