आजमगढ़ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कई बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मौसम अच्छा हो गया है उससे अच्छे वोट प्रतिशत की उम्मीद है। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के आखिरी गढ़ को ढहाने का दावा किया। कहा कि इस बार उनका MY यानी मुस्लिम यादव समीकरण अब मोदी योगी समीकरण में बदल गया है। हर वर्ग बीजेपी को पसंद कर रहा है। अखिलेश यादव आजमगढ़ इसलिए नहीं आए क्योंकि उनको पता था कि आजमगढ़ में सपा हार रही है। पहले उन्होंने चाचा को निपटाया अब धर्मेंद्र यादव को लाचार कर दिया है। निरहुआ ने कहा कि उनकी टक्कर बसपा के गुड्डू जमाली से है। सपा इस बार तीसरे नंबर पर जाएगी। सपा के आजमगढ़ में धांधली के आरोप को आयोग को भेजने के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि उनकी रोने की आदत रही है। 2019 में भी इसी तरह का आरोप लगा कर रो रहे थे। लेकिन जब जीत गए तो उसके बाद झांकने तक नहीं आए।
Wow! I’m really impressed! I don’t often find a blog that is both fun and teaches me something new, but you’ve done a great job. This is a topic that not many people talk about in a smart way. I’m really glad I found your blog while looking for information about this! 온라인 카지노
s