तजा खबर

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सैनिक बलों की बैठक संपन्न

गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बलों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न जिलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों एवं वीर नारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके समाधान का दिया गया आश्वासन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बलों की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया जिसमें जिला सैनिक बलो समिति के पदाधिकारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विगत में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 24 मई, 2022 के क्रम में जिला सैनिक बलों समिति का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष-मेजर जनरल ए0जे0बी0 जैनी, ए0वी0एस0एम0 (अ0प्रा0), गैर सरकारी सदस्य-1 कमान्डर राजेन्द्र कुमार (अ0प्रा0), 2- कोमोडोर भूपल सिंह (अ0प्रा0), 3- एम0डब्लू0ओ0 बी0पी0 गुप्ता (से0नि0), 4- हवलदार धर्मपाल सिंह (अ0प्रा0) एवं अन्जु रानी पत्नी एक्स सूबेदार बृजमोहन उगल्यान शामिल है। उल्लेखनीय है कि गत वर्षों से “जिला सैनिक बलों समिति की बैठक का संचालन नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश दिनांक 24 मई, 2022 के क्रम में जिला सैनिक बलों समिति के गठन उपरान्त प्रशासन के माध्यम से इसका आयोजन आज दिनांक 21 जून, 2022 को किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों एवं वीर नारियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक तृतीय एस0सी0 गंगवार और प्रसाशन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा भूतपूर्व सैनिको की अधिकांश समस्या सुनी और निराकरण किया गया। जिला सैनिक बलों समिति के पदाधिकारियों द्वारा उक्त बैठक में अपने विचार भी व्यक्त किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 07 वीर नारियों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा बैठक में अनेक भूतपूर्व सैनिकों/उनके आश्रितों द्वारा अपनी समस्या बतायी गयी जिनमें श्रीमती अन्जु रानी पत्नी स्व0 सूबेदार बृजमोहन उग्लियान के द्वारा पक्का रास्ता, कर्नल अशोक गहलौत- डोल बन्दी के सम्बन्ध में, कर्नल सुधीर- ओल्ड शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के सम्बन्ध में, पूर्व सैनिक सूबेदार ईश्वर सिंह- जेल भेजने के सम्बन्ध में, सार्जेन्ट अशोक कुमार- निष्पादित कार्यों के भुगतान के सम्बन्ध में एवं श्रीमती मुस्कान जैन- शहीद का नामकरण के सम्बन्ध में समस्याएं रखी गई जिस के निराकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया की शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करा दिया जाएगा। बैठक का संचालन राकेश शुक्ला, कैप्टन भारतीय नौ सेना (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा किया गया। बैठक मे राकेश शुक्ला ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एस0एस0बी0, आईटी, फैसन डिजाईनिंग एवं टेली का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है जो कि जनपद गाजियाबाद को छोड़ कर अन्य जनपद के शहीद आश्रित एवं पूर्व सैनिक आश्रित लाभ ले रहे है तथा यह भी अवगत कराया कि सैनिक भवन की मरम्मत के लिय उ0प्र0 सरकार द्वारा रू 11 लाख स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा रू 07 लाख के कार्यालय के कल्याणार्थ स्वीकृत किये है व केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित वेलफेयर स्कीम के अन्तर्गत केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www// KSB.Gov.in पर जाकर अपना रजिस्टेशन करा कर पीएम छात्रवृत्ति, अन्य छात्रवृत्ति, पुत्री के विवाह की सहायता आदि का लाभ ले सकते हैं। बैठक में मेजर जनरल ए0बी0जे0 जैनी ने जिलाधिकारी की सराहना करते हुऐ आशा जताई कि यह बैठक हर माह संपन्न की जाए। अन्त में जिला सैनिक बन्धु समिति की बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन राकेश शुक्ला, भारतीय नौ सेना (अ0प्रा0) ने जिलाधिकारी एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए बैठक को समापन किया गयाू।न

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *