तजा खबर

औरंगाबाद शहर महिन्द्रा के अग्रणी डीलर सनसाइन ऑटोज में नई महिन्द्रा XUV 3X0 का लॉन्चिग किया गया।

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

इस अवसर पर नए एवं पुराने ग्राहक को आंमत्रित किया गया।सन साइन के प्रबंधक ने बताया कि ये नई XUX 3XD के शरुआती की 7.49 से 15.49 तक के Ex-showroom की कीमत पर

उपलब्ध होगी। जिसकी बुकिंग शरू हो गई है।नई XUV 3XO MT एवं AT के साथ पेट्रोल और डीजल मे उपल्बध होगी।साथ ही साथ इस गाड़ी में सेफ्टी,कम्फर्ट एवं नई फीचर जैस – Alexa,

Adrenox एवं Adas के नए अवतार में बाजार में उतारा गया है।इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभेन्द्र खेखर सिंह, ए.एस.एम शशिकांत निरंजन,धमेन्द्र सिंह,अश्विन सिंह,सुशील कुमार सिंह,प्रवीण सिंह,सोनू सिंह, अभिषेक सिंह,आंनद सिंह,संजीव कुमार उपस्थित रहें।इस मौके पर उपस्थित ग्राहक बुकिंग करवाने के लिए उत्सुक थे।