औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में इन दिनों हीट वेव जारी है। लोगों को घर में दुबकने के लिए हीट वेव लाचार व मजबूर कर दिया है।मौसम विभाग ने भी औरंगाबाद में आरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने का एडवाइजरी जारी किया है। ऐसे में लोग बहुत जरूरी कार्यों से ही बाहर निकल रहे हैं।एक तरफ़ जिले में हीट वेव से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं बिजली का आंख-मिचौली तथा अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को जिना मुहाल कर दिया है। बिजली कब आएगा और कब चला जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। औरंगाबाद जिले के दक्षिणी इलाका मदनपुर, देव, कुटुम्बा, नबीनगर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों जो कि जंगल व पहाड़ तटीय इलाका है और गैर सिंचित क्षेत्र भी है। यहां जलस्तर मार्च महिनें से ही घिसकना प्रारंभ हो गया था और आज जल स्तर काफी नीचे चला गया है। ग्रामीण पेयजल के लिए पुरी तरह से बिजली पर निर्भर हैं। लेकिन बिजली का आंख-मिचौली और अघोषित कटौती से पुरे इलाके में पेयजल संकट गहराने लगा है। पशु पक्षियों को तो क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। एक तरफ़ जिले में हीट वेव का कहर तो दुसरी तरफ बिजली का आंख-मिचौली और अघोषित रूप से कटौती होने के कारण पुरे इलाके में आम लोगों से लेकर पशु पक्षियों को जिना मुहाल हो गया है। लेकिन इसकी चिंता नहीं सरकार और नहीं जनप्रतिनिधियों का है। यदि स्थिति यही रहा तो शिघ्र ही जिले में लोगों को बीमार बना देगा और तब जिले में हाहाकार मच जाएगा।