डीके अकेला का रिपोर्ट
नवादा लोकसभा चुनाव होने के बाद नवादा पुलिस की पकरीबरावा इकाई ने ज़िpले की एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान के पत्रकार के विरुद्ध F I R दर्ज कराई है। दर्ज F I R के मुताबिक न्यूज चैनल एजेंसी द्वारा एक फेंक न्यूज चला कर भ्रम की स्थिति जानबूझकर फैलाई गई। जिससे नवादा पुलिस की निर्मल छवि को धूमिल किया। साथ ही साथ पकरीवरावा थानाध्यक्ष अजय कुमार के प्रतिष्ठा पर गहरा आघात सुनियोजित तरीके से पहुँचाया गया है। दरअसल यह पूरा मसला लोकसभा चुनाव के बूथ संख्या 234 से जुड़ा हुआ है। जहां पोलिंग टीम में शामिल सिपाही उत्तम कुमार राउत की S L R राइफ़ल और 20 राउण्ड गोली अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था। S L R और कारतूस गुम हो जाने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप और कोहराम मच गया था। पकरीबरावा थानाध्यक्ष ने चुनाव कार्य के साथ- साथ S L R को बरामद भी कर ली। बूथ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक ताड़ के पेड़ के समीप से बरामद करने में बेहतर कामयाबी हासिल की थी। उसे खबर में सम्बन्धित चैनल के पत्रकार के द्वारा हथियार के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की खबर भी चलाई गई थी। उक्त फेंक खबर की वज़ह से थानाध्यक्ष और नवादा पुलिस की विश्वसनीयता पर सीधे अंगुली उठने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साख पर आंच मान रही नवादा ज़िले की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली पुलिस। यह जमीनी हकीकत है या विडंबना ?