केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
नवादा जिले में मतदान शुरू होने के पूर्व जवान के एस एल आर राइफल जिसमें 20 गोली लोड था गायब हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार जिले के वारसलीगंज प्रखंड के राजा बीगहा गांव स्थित स्कूल में मतदान के एक दिन पूर्व 1.4 पुलिस बल पहुंच चुका था। लेकिन अपने कर्तव्य से विमुख होकर गाढ़ी नींद में सो गया। इस बीच उसी स्कूल में एक बारात जो कि जमुई जिले से आया था उसे ठहराया गया था। 19 अप्रैल को मतदान शुरू होने के पूर्व सिपाही संख्या 558 उतम कुमार रावत का 20 लोडेड गोली सहित एस एल आर राइफल चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। इस मामले में पकरी बरांवा थाना कांड संख्या 179 /2024 दिनांक 19/4/2024 दर्ज कर लिया गया है तथा कांड का अनुसंधान थानाध्यक्ष कर रहे हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार बारात आए दुल्हे के भाई सहित अन्य तीन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। लोगों को मानना है कि हथियार का चोरी बारात आए लोग भी कर सकते हैं और गांव के लोग भी कर सकते हैं। फिलहाल इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हों सकता है।