तजा खबर

आत्म हत्या के लिए पुरी तरह से ब्यवस्था का खुल रहा पोल

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पटना शहर में कर्ज से परेशान भाई-बहन और मां ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान खाजेकला इलाके के जग्गी निवासी दिवंगत अनिल सिन्हा की पत्नी गीता, बेटे गौरव और बेटी शिखा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गीता का परिवार कर्ज की वजह से मानसिक तनाव में था। उक्त घटना से यह साफ़ जाहिर होता है कि सरकार के विफलता और ग़रीब विरोधी नितियां पुरी तरह से जिम्मेवार है। ग़रीबी उन्मूलन और काल्याणकारी योजनाओं का इमानदारी से लागू किया जाता रोजगार के अवसर पैदा होता तो यह घटना नहीं घटती। यदि सरकार इससे भी सबक नहीं लिया तो विदर्भ क्षेत्र और देश के अन्य राज्यों में जिस तरह आत्म हत्या के घटनाओं में वृद्धि हुई है बिहार में भी हालात चिंताजनक हो जाएगा।