तजा खबर

दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खुटहन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि शिक्षा हमें बेहतर ढंग से जीवन जीने का सलीका सिखाता है। शिक्षा ही वह हथियार होता है, जिससे विद्यार्थी मनचाहा मुकाम को हासिल कर

सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा की भावना से पढ़ाई करने की जरूरत है। शिक्षाविद शम्भू शरण सत्यार्थी ने कहा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय में किया जाना सराहनीय कदम है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामस्वरूप सिंह ,राजकुमार पासवान,नरेश प्रसाद,अमरेंद्र कुमार,विकास कुमार,संजीव कुमार,चाँदनी कुमारी,नीलम मिश्रा,नीलम कुमारी,प्रकाश कुमार,अमित कुमार,सुषमा कुमारी,कौशल कुमारी,मधेश्वर प्रसाद,सरविन्दर रजक ने भी बच्चों को दिशा निर्देश करते हुए दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में चाँदनी कुमारी,नेहा कुमारी,आरती कुमारी,अमृता कुमारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।सभी क्लास में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार एवं संचालन मनोज कुमार ने किया।