आलोक कुमार निदेशक सह ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
लोकसभा चुनाव के वक्त राष्ट्रीय जनता दल में बगावत लालू प्रसाद यादव एवं उनके पुत्र तेजस्वी यादव के लिए अग्णी परीक्षा का समय है। अब देखना यह है कि अग्णी परीक्षा में लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव अग्णी परीक्षा में पास करते हैं या फिर राष्ट्रीय जनता दल का पतन की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन जिस तरह बगावत का आहट नहीं
बल्कि खुलम – खुला चैलेंज नवादा में दिखने को मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल का दौर शुरू हुआ है और इस अग्णी परीक्षा में यदि लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव फेल होते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल का पतन का शुरुवाती दौर कहा जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव व राजबलभ यादव के छोटे भाई विनोद यादव को
नवादा से टिकट नहीं मिलने के बाद बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुनावी जंग -ए मैदान में ताल ठोक रहे हैं और राजद के नवादा सदर विधायक विनोद यादव के भाभी तथा राजबलभ यादव के धर्म पत्नी विभा देवी, रजौली से राजद विधायक प्रकाशवीर तथा स्थानीय निकाय से विधान पार्षद व विनोद यादव के भतीजे अशोक यादव खुलेआम राजद से बग़ावत कर विनोद यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो राजद का पतन का संकेत कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा। बताते चलें कि नवादा जिले से राजद के तीन विधायक हैं जिसमें विभा देवी, प्रकाशवीर व मोहम्मद कामरान हैं तथा एक विधानपार्षद अशोक
यादव हैं । विभा देवी, प्रकाशवीर व अशोक यादव राजद से बागी होकर यह बताने का कार्य कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव मनमानी करते हुए विनोद यादव को टिकट से बंचित कर पार्टी में तानाशाही व पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को समाप्त कर चुके हैं। इसी तरह पूर्णियां, सिवान औरंगाबाद, किशनगंज में भी लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के मनमानी व
तानाशाही रवैया जहां माई समिकरण को धक्का लगता दिख रहा है वहीं राजद के लिए पतन का संकेत और लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव के लिए अग्णी परीक्षा साबित हो रहा है। अब देखना यह है कि इस संकट से लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव कैसे उबरेंगे। क्या बाग़ी बने विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे या फिर अनुशासित करेंगे यह भविष्य के गर्भ में है। नवादा में चुनाव प्रचार में पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव क्या करेंगे नावादा के जनता को इंतजार है।