तजा खबर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने प्रेक्षकों को किया प्रति नियुक्त, सम्बन्धित प्रेक्षकों और संपर्क पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर किया गया जारी।

डीके अकेला का रिपोर्ट

नवादा के जिला पदाधिकारी सह डीईओ आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक ,समान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
नवादा डीएम सह डीईओ आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए हैं। सम्बन्धित कोषांग के प्रेक्षक अपने अधीनस्थ के कोषांग से जुड़े क्रियाकलाप पर अपनी निगरानी बखूबी रखेंगे। जरुरतमंदों को किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव को सम्बन्धित कोषांग के प्रेक्षकों के समक्ष रख सकेंगे। इसके लिए सम्बन्धित प्रेक्षकों व संपर्क अधिकारियों के मोबाइल नंबर और अस्थाई केंद्रों की सूची जारी कर दी है।
गठित कोषांग का ब्यौरा निम्न है।


व्यय कोषांग

प्रेक्षक : – विजय कुमार मंगला ( आईएएस ) ,मोबाइल नंबर – 8235137748
संपर्क पदाधिकारी : जय प्रकाश शर्मा ( वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ) ,मोबाइल नंबर : 9234297789 , संपर्क स्थल : जिला अतिथि गृह, नवादा।
समान्य कोषांग
प्रेक्षक : सीएन श्रीधारा (आईएएस) , मोबाइल नंबर : 8409903867 ,
संपर्क पदाधिकारी : विवेक कुमार ( जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा ), मोबाइल नंबर : 9631298626 , संपर्क स्थल : जिला अतिथि गृह, नवादा।
पुलिस कोषांग
प्रेक्षक : फकीरपा कंगेली ( आईपीएस ) ,मोबाइल नंबर : 8409903868 , संपर्क पदाधिकारी : विनीत कुमार सिन्हा ( सहायक परियोजना पदाधिकारी) , मोबाइल नंबर : 9955530488 , संपर्क स्थल : जिला अतिथि गृह, नवादा।