केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लम्बे इंतजार और जदो जेहाद के बाद आज बुधवार को एनडीए ने बिहार के सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का अंतिम और अधिकारीक सूची जारी कर दिया इसके साथ ही तमाम तरह के आए दिन अफवाहों का बाजार पर पूर्ण विराम लग गया। बताते
चलें कि उम्मीद्वारों के नामों का हर रोज नया नया चर्चा हो रहा था और अफवाहों का बाजार गर्म था। सभी लोग अपने-अपने टिकट का प्रबल दावेदार बताते थक नहीं रहे थे और पटना से लेकर दिल्ली तक अड्डा जमाए हुए थे। जिन लोगों ने टिकट पाने में सफलता प्राप्त कर लिए हैं उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों में खुशी का लहर ब्याप्त है। एनडीए के सीटों का अधिकारिक और सूची को देखें कौन कहां से चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे।