औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
19 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर रखते हुए, जिला के मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया में अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) की अध्यक्षता में जिला में नक्सल समस्या से सम्बंधित बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें औरंगाबाद जिला की नक्सल समस्या, उसके समाधान, आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जिला में STF, CRPF एवं कोबरा कैंप का निरीक्षण किया गया एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक(अभियान) के अलावा पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र,गया, पुलिस अधीक्षक,औरंगाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान),औरंगाबाद, कोबरा, CRPF एवं SSB के सेकेंड इन कमांड, एवं अन्य पुलिसअधिकारी गण मौजूद रहे।