तजा खबर

नवादा जिले  के 1795 मतदान केन्द्रों  पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए :  डीआरओ

नवादा से गौरी विश्वकर्मा का रिपोर्ट

डीएम सह डीईओ ( डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर) आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समरहनालालय सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मध्येनजर मतदान केन्द्रों  पर  आधारभूत  सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर बैठक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सेना तैनाती के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने अन्य उपलब्धता की समीक्षा की गई। नवादा के डीएम ने वैसे मतदान केंद्र जो विद्यालयों  में बनाये  गये हैं  उन सभी मतदान केंद्रों  में  पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता  के साथ ही अन्य उपलब्धता की समीक्षा की जायेगी।

बैठक करते जिलाधिकारी


नवादा डीएम ने वैसे मतदान केंद्र जो विधालय में  बनाए गए है ,उन सभी मतदान केंद्रों  में  एएमएफ की शत प्रतिशत उपलब्धता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया।एक सप्ताह के अंदर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।उन्होंने नवादा जिला के सभी 1795 मतदान केंद्रों पर भवन,बिजली,फर्नीचर, रैम्प शौचालय और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं।
     नवादा डीएम  ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी मतदान केंद्रों की चहारदीवारी पूर्ण रूप से अवश्य ठीक कर लें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों  सम्बद्ध दिव्या मतदाता को करते हुए शिक्षा विभाग पंचायती विभाग से सम्बन्ध स्थापित कर उनके लिए व्हील चेयर उपलब्धता सुनिश्चित करावें। इस सम्बन्ध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। सभी एस एच ओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट कहा गया कि सभी मतदान केन्द्रों  का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। जिले के सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने- अपने विधान सभा क्षेत्र हेतू नामित सेक्टर पदाधिकारियों की चुनावी गतिविधियों की नियमित बैठक आयोजित कर समीक्षा करेंगे।
    उक्त सम्वेदनशील व महत्वपूर्ण  बैठक में  पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी,नवादा गोपनीय प्रभारी ,रजौली,सभी एसडीपीओ सह उप निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी व डीआईओ एनआईसी ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।