डीके अकेला के रिपोर्ट
नवादा जिला के अन्तर्गत रोह प्रखंड के छनौन पंचायत के छनौन एक ऐसा चर्चित गांव है, जहाँ दिनदहाड़े गोलियों व बमों की आवाज सुनकर ही सुबह और शाम होता था।
रूपौ थाना के अन्तर्गत बेनीपुर गांव अपराध के गढ के रूप में चर्चित है।गुटबाजी में इस गांव के लोग छोटे- छोटे विवाद में भी एक दूसरे की की हत्या कर कर देना आम बात हो गई थी। दर्जनों लोगों पर कोर्ट में मुकदमें चल रहे हैं ।इसी के चलते बेनीपुर गांव में अशान्ति, बच्चों की शिषा व आर्थिक विकास पूर्णतः अवरूद्ध हो गए। गांव के बङे बुजुर्ग एवं बौद्धिक व्यक्तियों ने पहलकदमी लेकर एक आदर्श विकास शान्ति समिति के कमेटी गठित कर लङाई- झगडा व हत्याकाण्ड जैसे अपराधिक मामलों को अथक न्यायोचित प्रयास किए। बेनीपुर गांव में अवस्थित देवी मंदिर में आपसी गुटबंदी के शिकार तीनों व्यक्तियों को हाथ में कलश लेकर पंचों ने कसमें वादे पूरी करवाई। अपराध की घटनाक्रम को अन्जाम देने वाले उक्त गांव के ही चन्दन यादव ,उमेश यादव और उपेन्द्र यादव ने एक हजार के स्टाम्प पेपर पर गठित कमेटी के समक्ष बने पंचनामा पेपर पर अपना’- अपना हस्ताक्षर किए। अगर आज के बाद किसी भी प्रकार के वारदात का अन्जाम देते हैं तो हमलोगों के विरूद्ध कोर्ट में पंचों के द्वारा गवाही भी दिया जायेगा। लेकिन इस शपथ पत्रों का कब तक पालन किया जायेगा । यह तो भविष्य के गर्भ में है और ये तीनों व्यक्ति की मानसिकता ही तय कर सकती है।