पटना से कैलाश यादव का रिपोर्ट
बिहार के राजधानी पटना में बहादुरपुर हाउसिंग कांलनी में बिगत कई दिनों से जल जमाव होने के कारण याता यात बाधित हो रहा है वहीं लोगों को बिमारी फैलने का भय सता रहा है। स्थानीय नागरिकों को कहना है कि यदि बर्षा आरम्भ होने के पूर्व जल निकासी नहीं कराया गया तो बिमारी फैलने का संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों को यह भी कहना है कि पटना नगर निगम सफाई के मामले में कितना लपरवाह है इसका पोल खोल रहा है बहादुरपुर पुर हाउसिंग कांलनी का जल जमाव।