हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
कल सब जगह एक जैसी तस्वीर भारत के कोने कोने से,
जम्मू-कश्मीर हो या यूपी, एमपी हो या झारखंड या फिर दिल्ली…हर जगह जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा। भगवान या अल्लाह तो यह कभी नहीं कहते कि मेरी बंदगी के बाद तुम मेरे ही बंदों को नुकसान पहुंचाओ।
तो फिर नमाज के बाद हिंसा करने वाले ये लोग कौन है जो धर्म की आड़ में देश को ही बरबाद करना चाहते है ?
अब जगह जगह पुलिस प्रशासन इन सब को चिन्हित कर कार्यवाही करने में लगा है ।
सहारनपुर में 48 उपद्रवीय गिरफ्तार जैसा की तस्वीर में देखा जा सकता है और जगह भी कार्यवाही में प्रशासन ।
पर कल जो हुआ वो सच में शर्मसार कर देने वाली हरकत है, और सरकार प्रशासन को इन सब देश विरोधी अज्ञात लोगो पर सक्त कार्यवाही करना ही चाहिए ।
प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में हो रहे पत्थरबाजी में घायल हुए आरपीएफ के जवान को प्रयागराज का जांबाज रिपोर्टर विनय रघुवंशी द्वारा भीड़ से निकालते हुए, मानवता की मिसाल है ऐसे भी लोग है जो कल इन उपद्रवी लोगो से देश के जवान के साथ नजर आए देश हित में कार्य करते ।
सूत्रों से पता चला प्रयागराज में ADG, IG, DM और SSP घायल हुए उपद्रवियों को रोकते हुए ।
लोनी विधानसभा के विधायक नंद किशोर गुज्जर ने भी एक तस्वीर शेयर कर कहा…आज न्याय के देवता शनि देव का दिन है ‘शनिवार’ है #नगुंडाराजनमाफियाराजयूपीमेंहैयोगीसरकार ।