नई दिल्ली संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दो दिवसीय दौरा 22 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह में मोदी दूसरी बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले उनके दौरे को अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के जरिए अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश – बिहार तक अपना संदेश देने का प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री 23 फरवरी को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे।