हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
खबर घबरा देने वाली ही है क्योंकि जहा सब सोच रहे थे हालात अब सामान्य हो जायेंगे, पर वही कोरोना महामारी का चार्ट फिर एक बार दिन प्रति दिन तेज़ी से बड़ रहा है।
बीते 24 घंटो में कोरोना के 8329 नए मामले सामने आए जहा मरने वालो की संख्या 10 रही।
इसके पीछे लोगो की लापरवाही भी है।
जहा दो गज दूरी और मास्क जरूरी है बचाव के लिए वही लोग फिर लापरवाही करते नजर आ रहे है।
ऐसे ही रहा तो फिर लॉकडाउन के आसार बन सकते है।
इसलिए सतर्क रहे और अपना ही नही अपने परिवार का भी ध्यान रखे ।