पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जदयू विधायक बीमा भारती ने अपनी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति और बेटे को जेल भेजा गया है। यह शासन में बैठ बड़े व्यक्ति ने करवाया है। वह इससे क्या साबित करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम नीतीश से गुजारिश करती हूं कि हम पार्टी के साथ हैं। लेकिन जदयू ने विधायकों का भरोसा खो दिया है। इसलिए यह सब हो रहा है।