तजा खबर

कार रोकने के बिवाद में हुए गोली बारी में तीन का मौत,दो गंभीर रूप से घायल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

15 जनवरी (सोमवार) को नवीनगर थनाक्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास एक दुकान के आगे एक कार खड़ी करने के कारण दुकानदार एवं कार में बैठे लोगों के बीच बहस शुरू हो गया। बहस के क्रम में कार में बैठे एक व्यक्ति अपने पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी। उक्त गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक स्थानीय ग्रामीण को लग गई, जिसकीे ईलाज हेतु ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गयी। आक्रोषित ग्रामीण द्वारा कार में बैठे लोगों के साथ मारपीट की गई, जिससे कार में बैठे दो लोगों की मृत्यु हो गई एवं दो की हालत गंभीर है। दोनो घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु भेजा गया है। एसएचओ घटना स्थल पर पहुंचे है, एसडीपीओ सदर घटना स्थल पर पहुंच रहे है। FSL टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।