तजा खबर

देव में सुनेंगे जनता के तकलीफ ललन भुईयां

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय में एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष एवं कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन भुईयां15जनवरी को आम जनता के समस्याओं को सुनेंगे और इसका हल करने का प्रयास करेंगे। इस आशय का जानकारी ललन भुईयां ने देते हुए ख़बर सुप्रभात को बताया कि जनता के समस्त को सुनना और हल करना किसी भी जनप्रतिनिधि को पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब एवं दलित तथा असहाय लोगों को जीवन स्तर उपर उठे और बेहतर जीवन निर्वाह कर सके इसके लिए बिहार सरकार गांवों में पंचायत के माध्यम से पैसा भेज रही है। लेकिन इसका लाभ जरुरतमंदों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में जनता के समस्याओं को सुनेंगे और हल करने के दिशा में प्रयास किया जाएगा।