पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
खगड़िया में स्कूल में बैठकर प्रिंसिपल और टीचर शराब पार्टी कर रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल प्रमोद पासवान और शिक्षक धीरज केसरी दोनों व्यक्ति शराब का सेवन करते पाए गए हैं। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और जेल भेज दिया गया है।