तजा खबर

दुधेश्वर बाबू दर्जनों अधिवक्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत: जिला जज

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में पुर्व लोक अभियोजक वरीय अधिवक्ता दुधेश्वर बाबू की 27 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन पुर्व लोक अभियोजक वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने किया ,मुख्य अतिथि जिला जज औरंगाबाद सम्पूर्णानंद तिवारी थे, वरिष्ठ अतिथि अपर महाधिवक्ता पटना सुर्यदेव यादव थे, अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह ने बताया कि

सर्वप्रथम दुधेश्वर बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया, जिला जज ने दुधेश्वर बाबू को जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद और दाउदनगर अधिवक्ता संघ के दर्जनों अधिवक्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत बताया,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में हिन्दी में कामकाज और बहस का
श्रेय दुधेश्वर बाबू को जाता है, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि वे बड़े समाजसेवी, ईमानदारी से वकालत करते रहे और जुनियर अधिवक्ता को काफी कुछ कानूनी पहलू सिखाते रहते थे, पुर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुधेश्वर बाबू जैसे महान समाजसेवी अधिवक्ता और अधिवक्ता समाज को मजबूत करने वाले आज़ कोई दुसरा नहीं है उन्ही के नाम से दाउदनगर अधिवक्ता संघ भवन है दुधेश्वर बाबू की कृति अमर रहेगा, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज़ 27 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं,इस अवसर पर उपस्थित थे, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी, अवधेश कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी,बृजा प्रसाद सिंह, परवेज अख्तर, नवीन कुमार, रामनरेश प्रसाद,जगनरायण यादव, अरविंद कुमार केनेडी,देवानंद यादव, अखिलेश यादव, सुजीत कुमार सिंह,शिवराम, राजकुमार चौधरी, सिद्धेश्वर यादव, अशोक कुमार सिन्हा, प्रमोद शर्मा, अर्जुन यादव,जयनंदन यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *