अम्बा ( औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम पंचायत परता स्थित भलूवाडी खुर्द प्रा०विद्यालय मे पदस्थापित नियोजित शिक्षिका अनिता कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र का जांच करने हेतु परता निवासी आकाश कुमार बिहार निगरानी समिति को पत्र लिखकर गुहार लगाया है। आकाश द्वारा निगरानी को लिखे गए पत्र में अनिता कुमारी का प्रमाण पत्र का छाया प्रति भी संलग्न किया है। संलग्न प्रमाण पत्र के अनुसार अनिता
कुमारी बर्ष 2006 में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा पास की है और वर्ष 2002 में बिहार के मधुबनी जिला के एक संस्कृत महाविद्यालय से उपशास्त्रीय (इंटर) का परीक्षा पास कर चुकी हैं। इतना ही नहीं अनिता कुमारी झारखंड के हरिहरगंज बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास करने का प्रमाणपत्र नियोजन इकाई में जमा किया है जबकि नियोजन हेतु आवेदन पत्र में बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना लिखा है। मामला क्या है इसका सच्चाई जांचोपरांत प्रकाश में आएगा। लेकिन फिलहाल नियोजन इकाई तथा स्थानीय शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगा हुआ है। अब बिहार निगरानी समिति का जांचोपरांत ही संसय और फर्जीवाड़ा कर अभी तक सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाए जाने का मामला जो चर्चा का विषय बना हुआ है इसका अंत होगा। लेकिन मामले को लेकर फिलहाल स्थिति भयावह बन हुआ है और इसके बाद एक आडियो वायरल तेजी से हो रहा है। वायरल विडियो का पुष्टि खबर सुप्रभात नहीं कर सकता है लेकिन वायरल विडियो का लेबोरेट्री अथवा नार्को टेस्ट से वास्तविकता तथा एक बड़े अपराधिक षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा ।वैसे हाट बाजार के चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण चौपालों पर चर्चा सुना जा रहा है कि अनिता कुमारी के पति नवनीत कुमार राय उर्फ नवनीत कुमार पासवान अपने पत्णी के विरुद्ध आकाश कुमार द्वारा निगरानी समिति ने किए गए शिकायत के बाद संयम खो दिया है तथा कानून और विधी सम्मत को ताख पर रखते हुए गंभीर षड्यंत्र और कुटरचना में जुट गया और अपने आप को वायरल विडियो में मुखिया बता रहा है जबकि जानकारी के अनुसार वह नियोजित आवास सहायक है तथा यह भी चर्चा है कि वह भ्रष्टाचार तथा कर्तबय हिनता के आरोप में वह वर्षों से सेवा से बर्खास्त हो चुका है।