आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात

जनपद आजमगढ़ के एमपी/एमएलए कोर्ट नंबर 3 में वर्ष 2014 में थाना तरवां क्षेत्र के एराकला में गोली मारकर मजदूर की हत्या व गैंगस्टर के मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की ऑनलाइन पेशी हुई। इस मुकदमें में बुलंदशहर जेल में बंद कुख्यात श्याम बाबू पासी को कड़ी सुरक्षा में एमपी/एमएलए कोर्ट में आज पेश किया गया। कोर्ट ने श्याम बाबू पर आरोप निर्धारित किया। आज ही जौनपुर जेल से राजन पासी की भी पेशी हुई, राजन पर पहले ही आरोप निर्धारित हो चुका है। मुख्तार अंसारी समेत अन्य पर भी पहले आरोप निर्धारित हो चुका है। केवल श्याम बाबू पर आरोप बाकी था जो आज निर्धारित हो गया। अगली तारीख 3 जून तय की गई।
बता दें कि 6 फरवरी 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के एराकला में बिहार निवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोप रहा कि मुख्तार अंसारी ने साजिश रचकर अपने विपक्षी को फसाने के लिए अपने ही खास के यहां काम कर रहे मजदूर की हत्या करवा दी थी। मामले में मुख्तार अंसारी, श्याम बाबू पासी समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। स्टेट बनाम राजेंद्र पासी के नाम से ट्रायल चल रहा है। पुलिस ने 2020 में इसी में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। आज कोर्ट में वर्चुअली पेसी में मुख्तार ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से चिकित्सा सुविधा दिलाने की मांग की। इस मामले में अनूज कनौजिया जिसकी कुर्की हो चुकी है वो अभी तक कोर्ट में पेश नही हुआ है, कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया और उसकी पत्रावली को अलग कर दिया है। अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 3 जून को होगी।