अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना क्षेत्र में बटाने नदी से अवैध बालू भंडारण का छापेमारी अम्बा थाना के ए एस आई संतोष कुमार सिंह एवं सुमीत सुमन तथा खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अम्बा थाना क्षेत्र के कई गांवों के अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु खनन विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार ने अम्बा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख है कि अवैध बालू कारोबारियो ने एक ओर जहां हजारों हेक्टेयर बालू का अवैध भंडारन किया था जिससे 11 लाख रुपए रुपए सरकारी राजस्व का चुना लगा है। बता ते चलें कि अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध छापेमारी से एक ओर जहां चौक चौराहों से लेकर गांव के चौपालों तक चर्चा का विषय बना हुआ है वही दूसरी तरफ जन मानस के बीच तरह तरह का सवाल भी कौंध रहा है कि आखिर हजारों घन फुट बालू का अवैध भंडारन होना कदापि संभव नहीं है। इस संबंध में कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा हो रहा है कि बालू का अवैध भंडारन यदि किया जा रहा था तो फिर उस वक्त पुलिस गश्ती दल और खनन विभाग आखिर क्या कर रहा था? इस संबंध में जानकारी के लिए जिला खनन पदाधिकारी से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर जानने का प्रयास किया गया लेकिन जिला खनन पदाधिकारी मोबाइल रिसीव नहीं कर सके।