अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला विधि संघ औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सागर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया गया है कि जिला विधि संघ औरंगाबाद बिहार में चेंबर हेतु आवेदन निकला गया था| जो की अभी तक चैंबर बना भी नहीं है| दिनांक 17/ 12/2025 तक आवेदन देने के अंतिम तारीख था| जिसमें मेरे अलावे 12 आवेदन तय समय के अंदर कार्यालय में जमा किया गया| चयन का आधार

वरीयता के आधार पर तय किया गया उनका कहना है कि यह बात अध्यक्ष विजय पांडे द्वारा बताया गया| लेकिन दुर्भावना के कारण मेरे नाम का पेपर में नहीं रखा गया |सात अधिवक्ता को चैंबर हेतु चयन किया गया तथा शेष पांच को प्रतीक्षा सूची में रखा गया| मेरा नाम प्रतीक्षा में भी नहीं रखा गया तथा उनका यह भी कहना है कि मेरे विषय में झूठा गलत प्रचार बदनाम करने हेतु किया जा रहा है जबकि अधिवक्ता का कानून एडवोकेट एक्ट एवं (बीसीआई) बार काउंसिल आफ इंडिया के गाइडलाइन से चलता है लेकिन वर्तमान अध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ मनमानी से चलाना चाहते हैं एवं अपने पॉकेट का संस्था बनाकर रखे हुए हैं जिसमें कहा जाता है कि खाता ना वही जो अध्यक्ष कहे वही सही |चैंबर आवंटन हेतु कोई नियम भी नहीं बनाया गया है| वरीयता की आधार पर भी मेरा चयन निश्चित रूप से होना चाहिए था | उनका यह भी कहना है कि अध्यक्ष का कार्यकाल इसी माह में समाप्त हो रहा है इसलिए ज्यादा बेचैनी में ही ऐसी कृति किया जा रहा है | इस संबंध में विजय पांडे जी अध्यक्ष जिला विधि संघ औरंगाबाद से बात किया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे हैं सभी को अपना कार्ड भी यहां पर दिया है| मेरे पास पूरा प्रमाण है तथा एक और अधिवक्ता जो दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं उनका भी आवेदन था| दोनों आवेदन सर्व समिति से पूरा कमेटी द्वारा स्वीकार किया गया है इसमें अकेले मै कुछ नहीं निर्णय लिया हूं जो भी निर्णय बार में लिया जाता है वह कमेटी ही करती है| कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय को मुझे लागू करना काम है | लगाये गये यह आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है|

