आलोक कुमार नें जिला पदाधिकारी से की निष्पक्ष जाँच करानें की माँग

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


खबर सुप्रभात के प्रधान सम्पादक सह निदेशक आलोक कुमार नें उपकारा शेरघाटी से अपनें उपर झुठा आरोप लगाकर एवं षड़यंत्र रचकर जेल भेजनें की घटना को न्यायिक जाँच करानें की माँग किया है। आलोक कुमार नें प्रेस व्यान जारी कर बताया कि मेरे द्वारा उपकारा शेरघाटी से

शेरघाटी उपकारा से खबर सुप्रभात के प्रधान संपादक सह निदेशक आलोक कुमार

जिला पदाधिकारी औरंगाबाद को पत्रांक 2 2 OO दिनांक 13 /09 / 25 के द्वारा निबंधित डाक से पत्र भेजकर माँग किया है कि वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में E -mail / Tuwit or/social media एवं पत्र के द्वारा सूचित किया जाता रहा है कि मेरे विरुद्ध षड़यंत्र कारियों के द्वारा मुझे फंसानें के लिए कुत्सित प्रयाश किये जा रहे हैं। इन लोगों से मेरे चल – अचल सम्पति तथा परिवार के सदस्यों का जान – माल का खतरा बन चुका है। ये षड़यंत्रकारी मुझे फँसाने के लिए Social meadia / Twitor जैसे प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं एक निर्भिक कलम का सिपाही रहा हूँ । सच लिखना एवं भ्रष्टाचार को उजागर करना ही मेरी पत्रकारिता धर्म है, जिसका मैंने अक्षरतः पालन किया । विरोधी मुझे परेशान करनें के लिए झुठे केश में मेरी गिरफ्तारी पुलिस से गठजोड़ कर करा दिये हैं। अगर जिला पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष रूप से मेरे आवेदन के आलोक में जाँच करायी जाती है, तो मैं निर्दोष सावित होऊँगा । सच परेशान भले हो सकता है, गलत सावित नहीं हो सकता है।