मोबाईल हुआ ठप्प – किसी भी कम्पनी के सिम में कोई टावर एवं नेट नें काम करना किया बंद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


मोबाईल की दुनिया नें आज सारे व्यक्ति को टावर तथा नेट के द्वारा बाँध के रखा है। ऐसे में यदि अचानक सभी कम्पनी के टावर एवं नेट गायव हो जायें, तो देश – दुनिया को कितना भारी नुकसान पड़ सकता है यह कल्पना से परे है। ऐसा ही वाक्या आज यानि बुधवार को रात्री 8:30 बजे को देखनें को मिली । ठीक रात्री 8:30 बजे से 4:20 तक सारे कम्पनी के सिमकार्ड से अचानक टावर गायव हो गये। नतीजन न तो कहीं से कॉल आ सकती थी, और न कहीं कॉल हो भी सकता था। नेट का तो पुछना ही क्या ? जब टावर ही मोवाईल से गायब हो गये तो नेट चलता भी कैसे ? आखिर इसका जबाबदेह कौन है ? मोबाईल टावर की कम्पनियाँ या फिर किसी नें सारे नेटवर्क को ही हैक कर लिया था । सारे कम्पनियों को इसका जबाब देनाहोगा। आम जनता की हुई भारी क्षति का कौन जबाबदेह होगा – पुछता है भारत ?