सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
आज मदनपुर प्रखंड़ के सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो जोन की पूर्वी तलहटी में स्थित पिरवाँ उतक्रमित +2 उच्च विद्यालय में मध्यान भोजन खानें के दरम्यान अफरा- तफरी की स्थिति कायम हो गयी। एक बच्चा नें मध्यान भोजन खानें के बाद जी मिचलानें तथा उल्टी करनें की बात कही, तो देखा -देखी दर्जन भर बच्चों नें भी उल्टी होने की बात कहना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आसपास के अभिभावक विद्यालय परिसर में पहुँच कर हो – हल्ला करना शुरू कर दिया । मेरा बच्चा भी खाना खाया है। लगता है कहीं भोजन में छिपकली तो नहीं गिर गयी हो। पुरा भोजन बारीकी से चेक किया गया तो कहीं छिपकली का अता -पता नहीं था। प्याज के टुकड़ा को लोग छिपकली का पुँछ समझ कर कोई अनहोनी के भय से घबड़ानें लगे। तुरंत ही मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को फोन कर एम्बुलेंस मँगाकर संभावित बिमार दर्जन भर छात्रों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में लाया गया। जहाँ सवों का बारीकी से जाँच की गयी । घंटो चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। स्थिति ठीक होने पर ही सबों को ORS का घोल देकर छोड़ा गया ।
क्या कहते है विद्यालय के प्रधानाध्यापक,,,,,,,,,,,, पिरवाँ विद्यालय में मध्यान भोजन खानें से छात्रों की तबियत खराब होने की बात पर जब प्र. अ. संजय मिश्रा से पुछा गया तो उन्होनें कहा कि आज 3 2 5 बच्चों के लगभग खाना खाये हैं । मात्र 14 बच्चों की तबियत कैसे खराब हो गयी, यह काफी चिंता का विषय है । उन्होंने भोजन में छिपकली का पूँछ मिलनें से साफ इन्कार किया। उन्होनें कहा कि प्याज के टुकड़ा को एक शरारती बच्चा छिपकली का पूँछ कहकर यूँ ही ओय – ओय करनें लगा। देखा -देखी में दर्जन भर छात्रों नें भयभीत होकर जी मिचलाने की बात करनें लगे। हमनें तुरंत ही शंका समाधान हेतु एम्बुलेंस बुलाकर पानी में भींजते हुए सब का ईलाज कराने हेतु प्रा. केन्द्र मदनपुर लाया। जहाँ डॉक्टरों नें जाँच कर कहा कि ऐसी बैसी कोई बात नहीं है। बच्चे भयभीत हो गये हैं। सबों को सिर्फ ORS का घोल दिया गया। सभी बचचे स्वस्थ्य हैं एवं सुरक्षित अपनें -अपने घर पहुँच गये हैं। मेरे विद्यालय में बिल्कुल ही साफ – सुथरा एवं स्वच्छ तथा सुरक्षित मध्यान भोजन बनाया जाता है। भोजन बनने के बाद रसोईया सहीत कई शिक्षकों भी खाकर भोजन को परखते हैं, तब ही हम छात्रों को खिलाते हैं।