सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
मदनपुर के कस्तुरवा गांधी आवासिय विद्यालय में पढ़ने वाली वर्ग षष्ठम् की छात्रा नेहा कुमारी जो कि गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र की ग्राम खरदाग की रहने वाली थी। जिसकी मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में ईलाज के क्रम में सोमवार को हो गयी थी। मदनपुर पुलिस नें त्वरीत संज्ञान लेते हुए छात्रा के स्थानिक अभिभावक (मौसा ) निवासी मदनपुर थाना क्षेत्र के पीतम्बरा में परिजनों को सूचित कर मृत छात्रा का पोस्टमार्टम कराया । तदोपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मृत छात्रा के परिजनों के द्वारा मदनपुर थाना कांड सं.3 4 0 / 25 दर्ज कराते हुए सुसंगत घाराओं में केश दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि विद्यालय के वार्डेन के द्वारा तत्काल ईलाज नहीं कराये जानें के कारण छात्रा की मौत हो गयी ।
छात्रा की मौत पर गुस्साये परिजनों नें स्थानिय ग्रामिणों एवं कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर प्रखंड़ परिसर में खुब हँगामा किया, जी. टी. रोड़ को घंटों जाम कर दिया तथा कस्तुरवा गाँधी आवासिय विद्यालय में घुँस कर काफी तोड़फोड़ कर सरकारी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचाया ।
इस संवंध में विद्यालय की वार्डेन प्रीति कुमारी के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। इस आवेदन के आलोक में मदनपुर थाना कांड़ सं.3 4 1 / 25 दिनांक 19/08 /25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत किया गया है। कांड में शामिल दो नामजद अभियुक्तों (1) उमाकांत वर्मा (36) पिता चंद्रदेव महतो, सा. बंगरे एवं (2) रोहित राज ( 27 ) पिता राजेन्द्र यादव सा. चकपर ( नीमां – आँजन ), दोनों थाना – मदनपुर, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस घटना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है । अग्रतर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।उक्त आशय की जानकारी अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी है।