केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसेन में औरंगाबाद परिसदन में आज मिड़िया को अपनें संबोधन में कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में एन डीए की सरकार देश में चहुमुँखी विकास करनें में लगी है, तो वहीं दुसरी ओर विपक्ष की महागठबंधन

की पार्टी जनता में नफरत फैला रही है और गुमराह करनें में लगी है। ये लोगा झुठ की फसल बोते हैं, झुठ को ही बढ़ावा देते हैं तथा जनता को झुठ परोसकर गुमराह करते हैं। इनका झुठ का ही कारोबार से सरोकार रहा है। आज बिहार में करीब 60 लाख बंगला देशी, घुँस पैठिये, रोहिंगीयाओं के नाम जब मतदाता सूचि से चुनाव आयोग के द्वारा हटाये गये हैं, तो इन्हें मिर्ची लगी है। आज ये लोग घुम -घुम कर वोट चोरी की बात कर रहे हैं। पुरे बिहार का एक भी वाजीव वोटर यदि कोई है, जिसका कि नाम वोटर लिस्ट से जान बुझ कर हटाया गया हो, तो मुझे बताये।
विकास का ही दुसरा नाम है नरेन्द्र मोदी । पुरे बिहार में विकास की झड़ी लग चुकी है। बिहार को एक नमो भारत, दस बन्दे भारत, एक अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। चाहे पटना, दरभंगा, पूर्णिया में एयरपोर्ट का विकास, 2024 तक 13 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे और इंडस्ट्रीयल कोरीडोर को पुरा करनें के लिए तीन लाख करोड़ की राशि आवंटित किए गये हैं। 98 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। बोधगया में IIM, भागलपुर में ट्रिपल आईटी की स्थापना के साथ पटना IIT का विस्तार किया जा रहा है। बनारस से कोलकाता एक्सप्रेस वे एवं आमस – दरभंगा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे बन जानें से औरंगाबाद एवं सीमावर्ती अन्य जिलों की तस्वीर ही बदल जायेगी । बिहार की महिलाओं को नौकरी में 30 प्रतिशत की भागीदारी के साथ – साथ डोमिशाईल नीति, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन की राशि 4oo की जगह 1 1 00 किया जाना, विद्यालय के रसोइया, आशा एवं ममता कार्यकर्ता, जिवीका दिदियों का मानदेय, जे.पी. सेनानियों का पेंशन की राशि का दुगुना किया गया । हर व्यक्ति को 125 यूनिट बिजली फ्री दिया गया । 8 हजार पंचायतों में मैरेज हॉल, 29 94 7. 9 1 करोड़ की लागत से नवीनगर में 24 0 0 मेगावाट के पावर प्लांट का प्रधानमंत्री जी नें उद्घाटन किया । नवीनगर का NTPC देश का दुसरा सबसे बड़ा पावर प्लांट बननें जा रहा है। औरंगाबाद के सदर अस्पताल को 120 करोड़ की लागत से काया कल्प किया गया। देव के पाताल गंगा में मेडिकल कॉलेज स्थापना की मंजुरी, देव में रींग रोड़ का निर्माण की मंजुरी, देव के सुर्य कुंड़ तालाव एवं रुद्र कुंड तालाब के सौन्दर्यीकरण की मंजुरी, अदरी नदी का सौन्दर्यीकरण, औरंगाबाद – बिहटा रेल लाईन की मंजुरी सहीत कई कार्य औरंगाबाद के विकास के लिए घरातल पर उतारे जा रहे हैं । शेष अन्य के लिए प्रयाशरत हैं। बिरोधी पार्टियाँ जो न तो जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री बननें दिया था और आज बाबा साहेव के चित्र को पैरों पर रखकर अपमान करनें में भी अपनी झुठी शान समझ रहे हैं। महा गठबंधन अब महा ठगबंधन बन चुका है । जनता इनका कथनी और करनी सब जान चुकी है। ये सब दलित के हितैषी नहीं बल्कि घोर दलित विरोधी बन चुके हैं ।