नक्सलियों द्वारा छुपाये गये A. K.- 4 7 रायफल का 8 1 पिस जींदा कारतुस पुलिस नें किया बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद पुलिस एवं CRPF के संयुक्त दल द्वारा देव थानाक्षेत्र के सागरपुर – ढक पहाड़ी (ढकपहरी )पहाड़ी क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। इसी क्रम में डी० एस ० एम० डी ० मशीन से लगातार वीप -वीप की आबाज आनें लगी । सर्च टीम द्वारा आबाज की दिशा में

बारीकी से जाँच किया गया तो पाया कि एक पत्थर के नीचे से 8 1 पिस A. K. 47 रायफल का जींदा कारतुस छुपा कर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया। यह पुरी संभावना है कि इतनी भारी मात्रा में A. K. 4 7 रायफल का कारतुस नक्सलियों नें ही यहाँ पत्थर के नीचे छुपा कर रखे होंगे । इस संबंध में देव थाना कांड सं.196 /2 5 दिनांक 13 /08/25 के तहत् सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में इस बरामदगी की सूचना प्रेस प्रतिनिधियों को दी गयी। प्रेस नोट में आगे बताया गया कि इस तरह की लगातार छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल काफी गीर चुका है । क्षेत्र से नक्सलबाद के समुल सफाये तक इसतरह की कारवाई लगातार जारी रहेगी।