नीतीश कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
9 अगस्त जिले के रोह प्रखंड सह थाना अंतर्गत कोशी – रूखी पंचायत के रूखी गांव में एक गरीब की बेटी की शादी ऐतिहासिक तरीके से कुछ प्रखर समाज सेवियों की पहल और सम्पूर्ण ग्रामीणों के भरपूर मदद- सहयोग से व बहुत उत्साहपूर्ण माहौल में शानदार ढंग से सम्पन्न हुई. पुरे इलाके में इस आदर्श विवाह की जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है. सबसे बड़ी खूबी ये देखने को मिला कि हरेक वर्ग, वर्ण

और तबके के लोग भारी संख्या में मौजूद दिखे.
लड़की कि नाम सोनम कुमारी पिता भिविषण महतो, उम्र -22 वर्ष, ग्राम -रूखी, थाना -रोह, जिला -नवादा, बिहार.
लड़का का नाम -श्री राम महतो पिता -प्रयाग महतो, उम्र -25 वर्ष, गाँव -भलुकी, थाना -पकरीवरावां, जिला -नवादा, बिहार. यह बिना तिलक -दहेज वाली एक अनोखा आदर्श विवाह को सम्पन्न कराने में कई समाज सेवियों का सवेच्छापूर्वक अहम योगदान व भरपूर सहयोग करने वालों में क्रमशः अगुआई करने वाले समाज सेवी रंजीत कुशवाहा, अरबिंद कुमार गुप्ता, मुखिया, कोशी -रूखी पंचायत, कृष्ण कुमार शर्मा, नंदलाल महतो, विजय तांती, नंदलाल प्रसाद महतो के अलावे इस आदर्श विवाह में सक्रियतापूर्वक सैकड़ों लोग हमेशा शामिल रहे. विदित हो कि पिछले कई वर्ष पूर्व लड़की सोनम की माता – पिता इटखोला चले गये,वृद्ध नानी -नाना के हवाले करके. जबसे इंटखोला गए आजतक लौटकर घर वापस नहीं आये. कुआँ खोदकर पानी पीने वाले नाना -नानी खाना जुटा पाने में नाकोंदम तो फिर सोनम की शादी करने का सवाल ही नहीं. संकट की इस विषम घड़ी में उपरोक्त आदर्श ऐतिहासिक शादी ने एक अद्भुत मिशाल पेश कर सबको भौचके में डाल दिया है. यह हैरत अंगेज आदर्श विवाह इतिहास में सदा अमर रहेगा।