अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दीप ज्योति कल्याण संस्थान औरंगाबाद के सक्रीय कार्यकर्ता सरीता कुमारी की सक्रियता ने एक बालिका को नया जिवन मिला , प्रताड़ना से एवं उपेक्षा से तंग आकर जीवन लिला समाप्त करने हेतू फाँसी पर लटकने जा रही बालिका को समझा बुझा कर शांत की तथा संस्थान के कार्यकर्ता बिन्दु

कुमार से सहयोग प्राप्त कर एवं नीति आयोग के मनजीत शिक्षा विभाग के डीपीओ से समनवय स्थापित कर कस्तुरबा गांधी आवासीय विधालय मे नामांकण कराया गया। उक्त कार्य में बाल कल्याण समिती औरंगाबाद की अहम भूमिका निभाया गया।