शोभा की वस्तु बना है मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 11 एवं 1 2 का जल मिनार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


मदनपुर नगर पंचायत के ग्राम दशवत खाप का वार्ड नम्बर 11 एवं 12 का नलजल का जलमिनार शोभा की वस्तु बन चुका है। वार्ड नम्बर 11 का नलजल से पानी पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति नहीं किये जा रहे हैं। पंप आपरेटर से पुछे जानें पर बताया गया कि नलजल में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है। जिसका रीचार्ज एक सप्ताह से खत्म हो गया है। ठिकेदार रीचार्ज नहीं करा रहे हैं, इसलिए नल जल बंद है।


तो वहीं वार्ड नम्बर 12 के नलजल पिछले चार माह से बंद पड़ा है। जलमिनार का टंकी कमजोर होनें के कारण विगत चार माह पूर्व ही ब्लास्ट कर गया है। उसके जगह पर नया टंकी अबतक नहीं लगनें से वार्ड 12 का नलजल पूर्णतः ठप है। इस संबंध में लाभुक कृष्णा रजक, गंगा ठाकुर, अरविंद रजक, सुभाष साव, मोहम्मद गुलशन, नागेन्द्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, लक्ष्मीकांत ठाकुर, गुलाब यादव, रामप्रताप रविदास नें बताया कि हम गरीवों को सुननें वाला कौन है। पिछले चार माह से पुरा मुहल्ला बूँद – बूँद पानी को तरस रहा है। पंचायत समिति प्रतिनिधि कल्लु अंसारी के माध्यम से ठिकेदार, बी.डी. ओ. विधायक, जे. ई., मुखिया को कहकर थक गये, कोई भी नया टंकी लगानें को तैयार नहीं है। जब भोट का समय आता है तो सब दल दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक का वोट मांगने आते है । लेकिन जीत जानें के बाद हमलोगों की कोई सुधी लेने वाला नहीं होता । नतीजन हमलोगों नें सामुहिक रूप से निर्णय लिया है कि टंकी नहीं तो वोट भी नहीं । इसकी जानकारी दशवत खाप निवासी व खबर सुप्रभात के उप संपादक सुनील कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का जनसुविधा पोर्टल पर भी की गई है।