नबीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय में अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास का बदहाल स्थिति , बालविकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र पर सुपरवाइजर का नौकरी करने का आम चर्चा पर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए एससी-एसटी आयोग के

सदस्य व पूर्व विधायक ललन भुईयां को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह ने पत्र लिखकर कहा है कि जानकारी मिली है कि नबीनगर बालविकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में कुछ लोग फर्जी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र पर वर्षों से सुपरवाइजर का नौकरी कर रहे हैं। जानकारी के बाद उन्होंने एससी-एसटी आयोग के सदस्य ललन भुईयां के माध्यम से पत्र लिखकर आयोग से जांच कराने और इसके लिए दोषी लोगों के विरुद्ध विधी संवत कारवाई सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय में वर्षों पूर्व बनें अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास को खंडहर में तब्दील हो जाने तथा कुछ स्थानीय लोगों द्वारा छात्रावास में खटाल चलाने पर भी गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए अवैध कब्जा से मुक्त कराते हुए छात्रवास का जिर्णोधार कराने का भी मांग किया है। इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के दरमी निवासी जय कुंदन सिंह ने भी ललन भुईयां को आवेदन देकर बालविकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र पर सुपरवाइजर के नौकरी करने का जांच कराने तथा आवश्यक कानून संगत कारवाई सुनिश्चित कराने तथा नवीनगर कल्याण छात्रावास को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर छात्रवास को जिर्णोधार कराने का मांग अनूसूचित जाति आयोग से किया है। आयोग को ध्यान आकृष्ट कराने के बाद स्थानीय लोगों में जांच कर वास्तविकता को प्रकाश में आने का उम्मीद बढ़ा है। अब देखना है कि जांच कब होगा और स्थानीय लोगों को न्याय कब मिलेगा।