प्रियांशु की हत्या का मास्टर माईंड पत्नि गुंजा का प्रेमी फुफा जीवन सिंह हुआ गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात सामाचार सेवा


अपराधी कितना भी शातीर क्यूँ न हो, पुलिस अगर चाह ले तो उसे पाताललोक से भी खोज निकालती है। इसी कहावत को चरितार्थ करता है, औरंगाबाद पुलिस का कारनामा । नवीनगर थाना कांड सं.2 0 5 / 25 दिनांक 25 /06/25 में प्रियांशु हत्या कांड का नामजद मुख्य अभियुक्त शाजीश

पुलिस हिरासत में जिवन सिंह

कर्त्ता जीवन प्रसाद सिंह निवासी हमीदगंज, वार्ड न.5, थाना – शहर ( डालटेन गंज ) झारखण्ड ( मृतक प्रियांशु की पत्नि गुंजा सिंह का सगा फुफा ) को औरंगाबाद पुलिस नें राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक होटल से स्थानिय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर औरंगाबाद लानें में सफलता पाई है। अभियुक्त जीवन प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आम सूचना संकलन, ह्युमन इंटेलीजेंस एवं तकनीकि का प्रयोग कर राजस्थान पुलिस के सहयोग से जीवन प्रसाद सिंह को राजस्थान के मानटाउन थाना क्षेत्र के सवाई माधोपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त जीवन नें इस हत्या कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। प्रियांशु हत्या कांड की पृष्टभूमि पर जीवन नें पुलिस को बताया कि गुंजा उसके साले की बेटी है। डालटेनगंज में गुंजा, जीवन सिंह के घर में ही रहकर काफी समय से पढ़ाई कर रही थी । इसी बिच गुंजा एवं जीवन के बीच प्रेम प्रसंग विगत् बारह वर्षों से चल रहा था। जब बड़बान निवासी प्रियांशु से जीवन की शादी हो जाती है, तो दोनों को मिलनें एवं फोन से बात करनें में भी प्रियांशु बाधा सावित होने लगा। तभी जीवन सिंह एवं गुंजा नें अपनें रास्ते से सदा के लिए प्रियांशु को हटा देनें की योजना बताई। गढ़वा जिले के दो गुटर को हत्या की सुपारी दी गयी। गुंजा द्वारा पल -पल की प्रियांशु का लोकेशन अपनें फुफा जीवन सिंह को दिया जानें लगा। जीवन नें दोनों शुटरों को प्रियांशु का लोकेशन देते रहा । इसी क्रम में 25 जून को प्रियांशु को बनारस सेअपनें घर बड़वान (नवीनगर ) लौटते समय लेम्बोखाप मोड़ के समीप रात के अंधेरे में दोनों शुटरों के द्वारा बाईक से पीछा कर प्रियांशु का बाईक रुकवाकर नजरीक से गोली मारकर हत्या को अंजाम देकर फरार हो गये। SITटीम द्वारा इस हत्या कांड में शामिल तीन अन्य अभियुक (1) पत्नि गुंजा सिंह निवासी आनंद घुरा, थाना – टण्डवा (2) मुकेश शर्मा (3) जयशंकर चौवे दोनों निवासी – रामा बाँध धरुवा, थाना – कांडी, जि.- गढ़वा ( झारखण्ड़ ) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन्हीं दोनों शुटरों के द्वारा इस हत्या कांड को अंजाम देने में नया सीम उपलब्ध करानें की बात भी पुलिस को बतायी गयी है।गिरफ्तार अभियुक्त जीवन प्रसाद सिंह पर पूर्व से भी केश दर्ज है। इनसे दो मोबाईल फोन भी पुलिस नें जप्त की है, जो इस हत्या कांड के उद्भेदन में सहायक सिद्ध होने की संभावना है। शेष अन्य की तलाश जारी है।