पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करें डीएओ : विधायक, प्राथमिकी में विलम्ब के लिए डीएओ पर भी होना चाहिए प्राथमिकी दर्ज : सोमप्रकाश, किसानों के हित में आवाज बुलंद करुंगा : राजद प्रवक्ता


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


शमशेरनगर नगर पैक्स गोदाम पर छापेमारी करने तथा शील करने लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का मामला तुल पकड़ने लगा है। इस संबंध में ओबरा के विधायक ऋषी कुमार ने कहे कि जिला कृषि पदाधिकारी औरंगाबाद के पत्रांक 1749दिनांक 26/7/2025 के अनुसार प्रथम दृष्टया जब दोषी पाया गया तो पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर

ओबरा विधायक श्रीषी कुमार

अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान खाद के काले बाजारी का सामना कर रहे हैं और खाद के लिए मुहताज हैं तो सरकार के नाकामी और तंत्र के विफलता के अलावे और कुछ नहीं कहा जा सकता है। विधायक ने आगे कहे कि मामले में जिला कृषि पदाधिकारी से अभी तक कृत कारवाई का जानकारी भी मांगेंगे। तथा जरुरत पड़ने पर किसानों के पक्ष में खड़ा रहुंगा। इधर ओबरा के पूर्व विधायक सोमप्रकाश ने भी अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर गंभीर चिंता ब्यक्त करते हुए कहे कि जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जानें के बावजूद अभी तक जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया जो गंभीर चिंता का विषय है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया जाना यह संकेत है कि जिला कृषि पदाधिकारी और पैक्स अध्यक्ष तथा प्रबंधक के बीच कोई खिचड़ी पक रही है इस लिए पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के अलावे जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होना चाहिए। जिला राजद के प्रवक्ता व जिला 20सूत्री के सदस्य उदय भारती ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों के हक में आवाज बुलंद करने की बात कहे।