दाउदनगर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर पैक्स गोदाम में रखे सैंकड़ों बोरा अवैध खाद मामले में प्रशासन द्वारा छापेमारी दाउदनगर सीओ के नेतृत्व में होने का जानकारी प्राप्त हो रही है। हालांकि इस संबंध में दाउदनगर सीओ ने बताये की छापामारी मामले में सभी तरह के जानकारी एसडीजेएम ही

देंगे।जब एसडीजेएम दाउदनगर से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रहा है। जब पुछा गया कि जांच में अभी तक प्रशासन को कितना उपलब्धि हासिल हुआ है के जबाब में एसडीजेएम ने बताये की अभी जांच पुरी होने के बाद अंतिम रुप से उपलब्धी के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इधर ग्रामीण व पूर्व अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ ) के जवान रणविजय पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताये की एक छोटा गोदाम में छापेमारी किया गया है जिसमें सैंकड़ों बोरा अवैध डीएपी खाद एवं सैंकड़ों बोरा पोटाश खाद स्टाक में उपलब्ध नहीं पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि शमशेर नगर – मुसेपुर खैरा पथ में बने बड़ा गोदाम का जांच अभी नहीं हुआ है। पाण्डेय ने दावा किया है कि बड़ा गोदाम का जांच होने पर हजारों बोरा का काले बाजारी करने का मामला प्रकाश में आएगा। उन्होंने संदेह ब्यक्त किया है कि जांच के नाम पर कहीं जांचकर्ता द्वारा आरोपितों को बचाने के लिए जांच भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यदि जांच में पारदर्शिता का अभाव रहा और जांचोपरांत कानून व विधी संवत कारवाई नहीं होने पर किसानों का आक्रोश भड़क सकता है और इसके लिए संबंधित अधीकारी जिम्मेवार होंगे।