सांसद विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री से किया मुलाकात

नीतीश कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा लोकसभा में रेल संपर्कता एवं यात्री सुविधा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा किया। विवेक ठाकुर ने बताया कि काफी हर्ष का विषय है कि बहुत जल्द शेखपुरा – बिहारशरीफ – नेउरा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। सांसद ने रेलमंत्री से इस लाभ को और अधिक

व्यापक बनाने के लिए शेखपुरा – बिहारशरीफ – नेउरा रेलखंड पर से दानापुर और पटना की ओर Y-कनेक्शन किए जाने का आग्रह किया, ताकि इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें नेउरा के अलावा पटना और दानापुर दोनों स्थानों से शुरू/समाप्त हो सके। साथ ही उन्होंने शेखपुरा – बिहारशरीफ – नेउरा रेलखंड पर कुसुंभा विहार की ओर मतोखर स्टेशन पर Y-कनेक्शन का आग्रह किया। इस प्रस्ताव से इंजन रिवर्सल की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। साथ ही इस रूट की ट्रेन को वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया तक लाया जा सकेगा। इस दौरान विवेक ठाकुर ने किऊल – गया रेलखंड स्थित डेढ़गांव हॉल्ट एवं गारोबिगहा हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया। यह दोनों हॉल्ट स्थानीय नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में यहां ट्रेनें नहीं रुकने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सांसद विवेक ठाकुर ने कहा ये सभी प्रस्ताव तकनीकी रूप से छोटे परिवर्तन हैं, लेकिन इसका प्रभाव काफी व्यापक होने वाला है। हमारा संकल्प है, हर गांव – हर क्षेत्र तक रेल सुविधा का विस्तार और जनसुविधा में निरंतर सुधार हो।