19 जुलाई 25 को औरंगाबाद पुलिस की उपलब्धि

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


19 जुताई 25 औरंगाबाद की पुलिस के लिए उपलव्धि भरा रहा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले में कुल गिरफ्तारी 38 है।जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं. 17 है। हत्या के शीर्ष में गिरफ्तारी – 02, SC / ST ऐक्ट के शीर्ष में 01, हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी – 05, मद्य निषेध के शीर्ष में गिरफतारी – 1 1, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 19, शराब बरामदगी (देशी शराब 29 7.5 लीटर, बिदेशी 0.5 लीटर ) है। वारंट निष्पादन की सं. 08, कुर्की निष्पादन की सं. 02 है। वाहन जाँच के क्रम में जाँच किए गये कुल वाहनों की संख्या – 876, शमन की राशि 16, 500 रुपये है। अन्य उपलब्धि – मोटर साईकिल 01, कार O1, भठ्ठी विनष्ट O1, महुआ घोल विनष्ट 500 लीटर है।
तो वहीं सलैया थाना कांड सं.79 /2 5 दिनांक 19 / 07 / 25 धारा 30 ( क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित )अधिनियम 2018 के तहत् योगेश यादव पिता यदुनंदन यादव सा. सोनारयक, थाना सलैया को 250 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
तो वहीं ओबरा थाना कांड सं.2 5 4 / 25 दिनांक 19/07/25 धारा 30 ( क ) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधि. 2018 के तहत् रविकांत कुमार पे. सत्यनारायण सिंह सा. तेजपुरा, (,2 ) अमित कुमार पे. देवानंद सा. हसनपुर दोनों थाना ओबरा को देशी शराब 1 0 लीटर एवं एक मोटर साईकिल सहीत गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. 61 / 25 दिनांक 19/07/ 2 5 धारा 30 ( क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधि. 2018 के तहत् अभियुक्त एम्पी कुमार पे. आँधी यादव सा. पाठक बिगहा, थाना पौथु को 3 2 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
तो वहीं रफीगंज थाना कांड सं. 340 / 2 5 दिनांक 20 /07/25 धारा 30 ( क ) बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेद्य ( संशोधित ) अधि. 2018 के अभियुक्त (1) अभिषेक कुमार सिंह पिता विनय कु. सिंह (2,) अभिषेक कु. सिंह पिता धीरेन्द्र सिंह दोनों साकिन बराईच, थाना – कासमा को देशी शराब 5. 5 लीटर, बिदेशी शराब 0.5 लीटर एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं बडेम थाना कांड सं. 4 1 /25 दिनांक 12 / 06/ 2 5 घारा 103 (1) बी. एन.एस. के अभियुक ओम प्रकाश यादव पे. नारायण यादव सा. रहरा नें पुलिस की लगातार दवीश के कारण किया न्यायालय में समर्पण ।
तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. 20/25 दिनांक 10 /01 /25 धारा 191 (3),/ 190 / 127 (1)/ 11 5 (2)/11 8 (1)/ 117 (2)/ 125(A )/ 125 ( B )/109 (1)/ 103 (1) बी. एन.एस. के अभियुक्त अरुण यादव सा. ईमामगंज, थाना – ओबरा, जि. औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
तो वहीं कासमा थाना कांड सं. 88 / 25 दिनांक 0 1 /07/25 धारा 126 / 115 (2)/ 118(2)/109 (2)/ 352 / 3 51 (2)/ 3 51 (3)/3 ( 5 ) बी. एन.एस. 3 (1)(r )(s)/3 (2)( VA ) SC / ST Act के अभियुक्त उमेश यादव पे. स्व. ब्रह्मदेव यादव, सा. खैरी इटवाँ,थाना- कासमा को गिरफ्तार किया गया ।