अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद के क्लब रोड के पीएचडी कॉलोनी रोड में स्थित मौजा औरंगाबाद, थाना नंबर 560, खाता नंबर 76 और प्लॉट नंबर 417 के रकबा 7.5 डिसमिल जमीन दो पक्षों के बीच हुये विवाद के बाद पिछले कई वर्षों से हाईटेक बना

हुआ था । इस जमीन का डिमांड इसी मुहल्ले की रेणु सिंह, पति अरविन्द कुमार के नाम पर है । लेकिन जमीन के पड़ोसी महेश प्रसाद सिंह ने उक्त जमीन की बावत कई बार आपत्ति दर्ज करायी है । जमीन मालिक रेणु सिंह मापी वाद संख्या 7/2023-24 के द्वारा उक्त जमीन की सरकारी मापी के लिए पूर्व से ही प्रयासरत थीं । पहले भी प्रशासनिक अधिकारी तीन बार मापी के लिए स्थल पर गये थे लेकिन विरोधी महेश प्रसाद सिंह ने बेवजह हंगामा करके हर बार जमीन की मापी होने से रोक दिये थे । लेकिन इस बार उक्त जमीन की मापी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के प्रधान सचिव के आदेश पर औरंगाबाद सीओ अरूण कुमार की मौजूदगी में हुई । इस बार भी विपक्षियों ने जमीन की मापी होने में व्यवधान डालने की यथासंभव कोशिश की, जिसे प्रशासन ने पूरी तरह नाकाम कर दिया । जमीन मापी के वक्त मौके पर अंचलाधिकारी और पुलिस बल, सरकारी अमीन, राजस्व कर्मचारी के अलावा दोनों पक्ष मौजूद थे ।