अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सड़क दुर्घटना में घायल कुटुम्बा थाना मोड़ के पास प्रकाश सिंह के पत्णी माला सिंह एवं उनके परिजनों से सदर अस्पताल में जनसुराज के वरीय नेता व कुटुम्बा विधानसभा से उम्मीदवार के प्रबल दावेदार ब्यास राम ने मुलाकात कर

हाल-चाल जाना तथा अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज के लिए बात किये। मौके पर घायल अरुण कुमार मेहता के पत्णी शोभा देवी से भी डा० आर एस के क्लिनिक में भी जाकर मुलाकात किये तथा जल्द स्वस्थ होने का कामना किये। दुर्घटना में मृतक विकास कुमार के घायल बहन संध्या कुमारी एवं उनके परिजनों से भी आत्मीय मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से दुआ की।