अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
15 जुलाई को औरंगाबाद के शकुंतला रिसोर्ट मे अतिपिछड़ा समाज का एक बैठक कीया गया! जिस में अतिपिछड़ा समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए! इस मौके पर समाज के राजनैतिक भागीदारी के लिए सर्व सम्मती से अगामी 23 अगस्त 2025 को औरंगाबाद के गांधी मैदान मे अतिपिछड़ा अधिकार महारैली करने का निर्णय लिया गया। जिसमे

50000 लोगों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है। ईस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व सम्मति से तैयारी समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष नबीनगर विधान सभा के पुर्व प्रत्याशि और कुटुम्बा के प्रमुख धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी को बनाया गया। वही समिति का सचिव विनोद ठाकुर को बनाया गया है। उप सचिव दिनेश पाल जी को तथा उपाध्यक्ष गया प्रजापति, शारदा शर्मा, रंजीत चंद्रवंशी, सुरेंद्र चौरसिया, किशुन प्रजापति, राजदेव पाल, को बनाया गया है। और कोषाध्यक्ष बिनोद ठाकुर को एवं उप कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। इस मौके पर चर्चा करते हुए धर्मेंद्र चन्द्रवंशी ने बताया कि यह महारैली ऐतिहासिक होगा और इस बार अतिपिछड़ा समाज अपना राजनीतिक हिस्सेदारी लेकर रहेगा। आगामी विधानसभा चुनाव मे अति पिछड़ा के राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा किये! आगे इस बैठक में चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा की अतिपिछड़ा समाज को इस बार औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा सीट मे से कम से कम एक सीट पर टिकट देने वाला दल को ही अति पिछड़ा समाज साथ देगा! नहीं देने पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा! आगे वक्ताओं ने कहा की हम सभी अति पिछड़ा समाज इस बार एकजुट हैं और अति पिछड़ा समाज को राजनैतिक रूप से इग्नोर करना किसी को भी दल को भारी पड़ेगा! इसलिए इसबार अति पिछड़ा के प्रत्याशि को जो पार्टी टिकट देगा हम लोग भी वोट उसी को करेंगे। इस मौके पर राजरूप पाल जी, सुरेंद्र प्रसाद जी, चंदन ठाकुर जी, अजित पाल, धर्मेंद्र सिंह जी, प्रवेश प्रजापति जी, अरविंद ठाकुर, राकेश कुमार, धीरेन्द्र चंद्रवंशी, शंकर ठाकुर, हिमांशु कुमार, मंजय शर्मा, शिवम कुमार, के साथ ही सैकड़ो लोग उपस्थित हुए!