सिमरा थाना पर प्रखंड प्रमुख व सरपंच संघ ने फर्जी मुकदमा, जांच और गवाही का लगाया आरोप, पुलिस अधीक्षक से किये जांच की मांग, थानाध्यक्ष ने आरोपों को बताये बेबुनियाद


अम्बा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा


कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार व सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अम्बा थाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से जांच कर न्याय दिलाने की मांग आवेदन देकर किये हैं। आवेदन के माध्यम से उक्त जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सिमरा थाना कांड संख्या 28/25 एक षड्यंत्र एवं कुटरचना कर दर्ज किया गया है तथा मुकदमा में फर्जी जांच और फर्जी गवाहों का सहारा लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत ने खबर सुप्रभात को बताये की लगाये गए आरोप बेबुनियाद तथा आधारहीन है। उन्होंने कहा मामले में चार्जशीट दाखिल किया गया है और जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उसका पूर्व से अपराधिक इतिहास है। हला की प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि यदि थानाध्यक्ष द्वारा यदि फर्जी मुकदमा, फर्जी जांच और फर्जी गवाहों का सहारा नहीं लिया गया है तो थाना में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल कर पार्दर्शिता पूर्ण जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने होगा।